झारखंड के गठन का विरोध करने वाले राजद की गोद में बैठा झामुमो: दयाशंकर सिंह

Dayashankar singh hcn news
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने झारखंड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। झारखंड के पलामू और गढ़वा में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सत्ता में काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा को प्रदेश के नागरिकों की बेहतरी से कोई लेना-देना नहीं है।

झामुमो किसी तरह से सत्ता पर काबिज रहकर झारखंड को बर्बादी की कगार पर ले जाने को तैयार है। इसी के लिए झामुमो और राजद के गोद में जाकर बैठ गया है जिसने कभी झारखंड के गठन का खुला विरोध किया था।nदयाशंकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी सरकारों ने छत्तीसगढ़ और झारखंड के गठन का विरोध किया जबकि इस राज्य की जनता की बेहतरी के लिए इन दोनों राज्यों का गठन बहुत जरूरी था। दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा आदिवासी समाज को सर्वोपरि स्थान दिया है।

आदिवासी समाज के लोगों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की है। छत्तीसगढ़ और झारखंड का गठन बीजेपी सरकार में भी संभव हो सका जिसका लाभ आज दोनों राज्यों के नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार का तांडव किया है। दयाशंकर सिंह ने आम जनता से निवेदन किया कि झारखंड में भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को बदलकर राज्य के विकास के लिए पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाएं।

उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार का होना बहुत ही जरूरी है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे, नहीं तो इस्तीफा देंगे, क्या 25 लाख युवाओं को नौकरी मिली? युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, क्या युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला। जयशंकर सिंह ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही लाखों युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

बीजेपी ने ग्रेजुएट युवाओं को प्रत्येक महीने दो हजार रुपए देने का वादा किया है जिसे पूरा किया जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान दयाशंकर सिंह के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप पांडेय, राघव सिंह, दिनेश प्रताप सिंह तुषार दुबे उत्कर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।

Share this :

Facebook
Email
X
WhatsApp

Realted Post